Akhil Bhartiya Sahu Samaj Yuvak Yuvti Parichay Sammelan, November 2016
Karond, Bhopal
अखिल भारतीय साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मलेन , करोंद भोपाल
नवम्बर, 2016
मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के तत्वावधान में
साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा। 20 नवंबर को पीपुल्स माल
में होने वाले उक्त समाराेह के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। समाज के सचिव हितेश साहू ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रहेंगे।
उन्होंने इस कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी है। इसके अलावा राज्य सभा सदस्य
विवेक तन्खा भी समारोह में शामिल होंगे।
आप साहू समाज की पत्रिका में विज्ञापन और अपनी जानकारी देने के लिए संपर्क कर सकते है:
संपर्क:
हीतेश साहू,
मोबाइल नंबर: 9993154986
निवास:
1) उदयपुरा
2)ग्राम-बींझा
तहसील- उदयपुरा,
जिला- रायसेन म. प्र.
वेबसाइट : साहू समाज युवा संगठन जिला रायसेन
Karond, Bhopal
अखिल भारतीय साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मलेन , करोंद भोपाल
नवम्बर, 2016

इस समारोह की तैयारियों से पूर्व मुख्यमंत्री
को अवगत कराने व उन्हें आमंत्रण देने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिंह से
भेंट की। इस अवसर पर ताराचंद्र साहू, बटनलाल साहू, रमेश साहू,
लखनलाल
साहू, राजेश साहू के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
इस साल भोपाल में साहू समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मलेन पीपुल्स हाल करोंद में होगा जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा और फोटो आमंत्रित किये जाते हैं जिन्हें समाज की पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा. समाज के मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि इस मौके पर समाज की स्मारिका जीवनसाथी का प्रकाशन भी होगा। इच्छुक युवक-युवती स्मारिका के लिए अपना बायोडाटा 31 अक्टूबर तक भेज सकते हैं। आप साहू समाज की पत्रिका में विज्ञापन और अपनी जानकारी देने के लिए संपर्क कर सकते है:
संपर्क:
हीतेश साहू,
मोबाइल नंबर: 9993154986
निवास:
1) उदयपुरा
2)ग्राम-बींझा
तहसील- उदयपुरा,
जिला- रायसेन म. प्र.
वेबसाइट : साहू समाज युवा संगठन जिला रायसेन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें