बुधवार, 15 अप्रैल 2015

साईंखेड़ा में 21 अप्रेल अक्षय तृतीया को साहू समाज का आदर्श विवाह सम्मेलन

विगत कई वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी साहू समाज समिति जिला रायसेन का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सिलवानी तहसील से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम साईंखेड़ा में अक्षय तृतीया दिनांक 21 अप्रेल को आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियां चल रही हैं.

इस बार के आयोजन में पिछले आयोजनों की अपेक्षा कुछ नवाचार करने का प्रयास किया गया है. समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने की दिशा में समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा लगातार मंथन और चिंतन किया जाता है. ये सामूहिक विवाह सम्मेलन इस प्रकार की चर्चाओं के लिए एक प्रमुख मंच होता है जहाँ समाज के लोग मिल बैठ कर साहू समाज की उन्नति और तरक्की के बारे में चर्चा करते हैं.

ग्राम साईंखेड़ा की स्थानीय साहू समाज  साहू समाज के लिए एक धर्मशाला निर्माण के लिए प्रयत्नशील है. इस पुनीत काम में यहाँ की समाज के लोगों का सहयोग उल्लेखनीय है.

जय साहू समाज, जय जगदीश स्वामी, जय माँ कर्मा देवी.



अनिल साहू

सचिव, साहू समाज समिति जिला रायसेन
NH 12, JJ Road,
ग्राम बींझा, तहसील उदयपुरा
जिला रायसेन म.प्र.
India

http://www.hindisuccess.com/