गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

चाणक्य के अनमोल विचार

चाणक्य के अनमोल विचार

1. सोने की परख उसे घिस कर, काट कर, गरम कर के और पीट कर की जाती है. उसी तरह व्यक्ति का परीक्षण वह कितना त्याग करता है, उसका आचरण कैसा है, उसमे गुण कौनसे है और उसका व्यवहार कैसा है इससे होता है.

2.
यदि आप पर मुसीबत आती नहीं है तो उससे सावधान रहे. लेकिन यदि मुसीबत आ जाती है तो किसी भी तरह उससे छुटकारा पाए.

3.
अनेक व्यक्ति जो एक ही गर्भ से पैदा हुए है या एक ही नक्षत्र में पैदा हुए है वे एक से नहीं रहते. उसी प्रकार जैसे बेर के झाड़ के सभी बेर एक से नहीं रहते.

4.
वह व्यक्ति जिसके हाथ स्वच्छ है कार्यालय में काम नहीं करना चाहता. जिस ने अपनी कामना को ख़तम कर दिया है, वह शारीरिक शृंगार नहीं करता, जो आधा पढ़ा हुआ व्यक्ति है वो मीठे बोल बोल नहीं सकता. जो सीधी बात करता है वह धोका नहीं दे सकता.

5.
मूढ़ लोग बुद्धिमानो से इर्ष्या करते है. गलत मार्ग पर चलने वाली औरत पवित्र स्त्री से इर्ष्या करती है. बदसूरत औरत खुबसूरत औरत से इर्ष्या करती है.

लक कोट्स इन हिंदी

6.
खाली बैठने से अभ्यास का नाश होता है. दुसरो को देखभाल करने के लिए देने से पैसा नष्ट होता है. गलत ढंग से बुवाई करने वाला किसान अपने बीजो का नाश करता है. यदि सेनापति नहीं है तो सेना का नाश होता है.

7.
अर्जित विद्या अभ्यास से सुरक्षित रहती है. घर की इज्जत अच्छे व्यवहार से सुरक्षित रहती है.
अच्छे गुणों से इज्जतदार आदमी को मान मिलता है. किसी भी व्यक्ति का गुस्सा उसकी आँखों में दिखता है.

8.
धर्मं की रक्षा पैसे से होती है. ज्ञान की रक्षा जमकर आजमाने से होती है. राजा से रक्षा उसकी बात मानने से होती है. घर की रक्षा एक दक्ष गृहिणी से होती है.

ध्येय वाक्य सुभाषित सुविचार भाग-2

9.
जो वैदिक ज्ञान की निंदा करते है, शास्र्त सम्मत जीवनशैली की मजाक उड़ाते है, शांतीपूर्ण स्वभाव के लोगो की मजाक उड़ाते है, बिना किसी आवश्यकता के दुःख को प्राप्त होते है.

10.
दान गरीबी को ख़त्म करता है. अच्छा आचरण दुःख को मिटाता है. विवेक अज्ञान को नष्ट करता है. जानकारी भय को समाप्त करती है.

हिंदी शायरी, सुविचार, प्रेरणादायक कोट्स, मोटिवेशनल कहानियाँ तथा और भी बहुत कुछ. हिंदी की लोकप्रिय वेबसाइट हिंदीसक्सेस डॉट कॉम पर..

बुधवार, 15 अप्रैल 2015

साईंखेड़ा में 21 अप्रेल अक्षय तृतीया को साहू समाज का आदर्श विवाह सम्मेलन

विगत कई वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी साहू समाज समिति जिला रायसेन का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सिलवानी तहसील से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम साईंखेड़ा में अक्षय तृतीया दिनांक 21 अप्रेल को आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियां चल रही हैं.

इस बार के आयोजन में पिछले आयोजनों की अपेक्षा कुछ नवाचार करने का प्रयास किया गया है. समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने की दिशा में समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा लगातार मंथन और चिंतन किया जाता है. ये सामूहिक विवाह सम्मेलन इस प्रकार की चर्चाओं के लिए एक प्रमुख मंच होता है जहाँ समाज के लोग मिल बैठ कर साहू समाज की उन्नति और तरक्की के बारे में चर्चा करते हैं.

ग्राम साईंखेड़ा की स्थानीय साहू समाज  साहू समाज के लिए एक धर्मशाला निर्माण के लिए प्रयत्नशील है. इस पुनीत काम में यहाँ की समाज के लोगों का सहयोग उल्लेखनीय है.

जय साहू समाज, जय जगदीश स्वामी, जय माँ कर्मा देवी.



अनिल साहू

सचिव, साहू समाज समिति जिला रायसेन
NH 12, JJ Road,
ग्राम बींझा, तहसील उदयपुरा
जिला रायसेन म.प्र.
India

http://www.hindisuccess.com/

शनिवार, 7 मार्च 2015

साईंखेड़ा में होगा साहू समाज का अगला निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन

जिला साहू समाज समिति, रायसेन के तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला आदर्श सामूहिक निःशुल्क विवाह सम्मेलन इस बार सिलवानी तहसील के ग्राम साईंखेड़ा में आयोजित होगा. इस राज्यस्तरीय आयोजन की तिथि 21 अप्रेल, 2015, अक्षय तृतीय दिन मंगलवार है.

(गूगल इमेज साभार: www.sahushadi.com)
इस आशय की सहमति साईंखेड़ा में आयोजित साहू समाज समिति की बैठक में हुई. ज्ञातव्य है कि साहू समाज द्वारा विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले इस विशाल कार्यक्रम में साहू समाज द्वारा सहर्ष सहयोग किया जाता है. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन न सिर्फ रायसेन जिला बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में भी प्रशंसा की जाती है.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाने का भी सम्पूर्ण प्रयास किया जाता है.

इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के लोग साहू समाज की आराध्य माँ कर्मा देवी की पूजा और आरती भी करते हैं. इस अवसर पर जिला समिति द्वारा द्वारा सामूहिक भंडारे का आयोजन किया जाता है.

इस आयोजन में हजारों की संख्या में साहू समाज बंधु सम्मिलित होते हैं. प्रतिवर्ष अनेक जोड़ों का इस कार्यक्रम के लिए पंजीयन किया जाता है. साहू समाज के इस अभिनव प्रयास में पिछले कई वर्षों से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और समाज को तरक्की और विकास की दिशा में आगे बढ़ने की दिशा में भी समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा मंथन किया जाता है. इस आयोजन में साहू समाज के स्थाई दानदाताओं का विशेष सहयोग रहता है. स्थायी दानदाता प्रतिवर्ष स्वेच्छा से जिला साहू समाज समिति को सहयोग राशि प्रदान करते हैं जिसका उपयोग सम्मेलन की व्यवस्थाओं और गतिविधियों में किया जाता है.

Anil Sahuसमस्त साहू समाज के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित,

 अनिल साहू 


जय माँ कर्मा देवी

जय साहू समाज

लिंक्स: www.anilsahu.blogspot.in



साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की झलकियाँ





बुधवार, 4 मार्च 2015

होली की शुभकामनायें

सभी साहू समाज बंधुओं को रंगों के त्यौहार होली की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें.

शुक्रवार, 23 जनवरी 2015

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें

सभी साहू समाज बंधुओं और सभी मित्रों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें. माँ सरस्वती का जन्मदिन आपके जीवें में खुशियाँ और उल्लास का नया सवेरा लाये, यही हमारी शुभकामनायें हैं.

रविवार, 18 जनवरी 2015

साहू समाज की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

रायसेन जिला साहू समाज समिति की जिला स्तरीय बैठक आज दिनांक 18 जनवरी, 2015 को उदयपुरा में संपन्न हुई जिसमें जिले के विभिन्न भागों से समाज बंधु और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. बैठक में जिला समिति अध्यक्ष श्री शिव दयाल सिमरैय्या जी, श्री ताराचंद जी साहू, जिला समिति के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न तहसीलों के पदाधिकारी सहित उदयपुरा नगर के समाज बंधु और आसपास के साहू समाज बंधु सम्मिलित हुए. माँ कर्मा देवी की आरती के बाद बैठक की कार्यवाही आरम्भ हुई. बैठक में विगत सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन उदयपुरा का आय-व्यय का लेखा-जोखा श्री ओम प्रकाश साहू द्वारा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. आगामी सामूहिक आदर्श सम्मलेन की रूपरेखा बनाने पर भी विचार किया गया और जिला समिति के अगले चुनाव की रूपरेखा पर भी मंथन किया गया. बैठक के बाद सभी समाज बंधुओं के लिए समिति की तरफ से भोजन की व्यवस्था भी की गई.

उदयपुरा नगर पंचायत के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री शिब्बुलाल जी साहू का समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया. विगत सामूहिक विवाह सम्मेलन में योगदान देने वाले समाज बंधुओं का फूल माला और प्रमाणपत्र द्वारा स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्री हितेश साहू (बींझा वाले) ने किया.
कार्यक्रम में साहू समाज समिति के सक्रिय कार्यकर्ता सदस्य श्री सन्देश साहू (शिक्षक), संदीप साहू(कालेज), अनिल साहू शिक्षक (बींझा वाले) , अशोक साहू (पत्रकार) विशेष रूप से उपस्थित रहे.

बुधवार, 14 जनवरी 2015

जिला स्तरीय बैठक 18 जनवरी को उदयपुरा में

जिला साहू समाज संगठन जिला रायसेन की आगामी जिलास्तरीय बैठक आने वाली 18 जनवरी को उदयपुरा नगर में होगी. इस बैठक में आने के लिए सभी पदाधिकारियों को आमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं. बैठक में सामूहिक आदर्श विवाह सम्मलेन 2014 के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएग और आगामी सामूहिक विवाह सम्मलेन की रूपरेखा तय की जाएगी.

जय साहू समाज
जय माँ कर्मा देवी.


सोमवार, 5 जनवरी 2015

सुविचार

सुविचार

आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है.

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है.

मन के हारे हार है, मन के जीते जीत.

बिजलियों का भय त्यागे बिना कोइ वृक्ष ऊँचा नहीं हुआ.

जहाँ चाह है, वहां राह है.

धन्यवाद

आपका
हितेश साहू
पत्रकार

गुरुवार, 1 जनवरी 2015

नूतन वर्ष की शुभकामनायें

सभी साहू समाज बंधुओं और सभी मित्रों को नूतन वर्ष 2015 की हार्दिक शुभकामनायें.
नया वर्ष आपके लिए यश, गौरव और सम्रद्धता से भरपूर हो.

नया वर्ष सभी समाज बंधुओं के लिए एक नया सवेरा हो.
साहू समाज समस्त देश को एक नई दिशा दे, यही मेरी ईश्वर से कामना है.
जय माँ कर्मा देवी, जय साहू समाज.

आपका अपना
हितेश साहू
बींझा, तहसील उदयपुरा, जिला रायसेन
म.प्र.