मंगलवार, 15 नवंबर 2016

Shayary Dil Se..




आज के गोल्डन सुविचार

बेस्ट शायरी इमेज

बेस्ट शायरी इमेज 









गुड मोर्निंग सुप्रभात





बुधवार, 2 नवंबर 2016

अनमोल वचन

धीरज यानि धैर्य, धर्म यानि धर्म के चारों चरण एवं सिद्धांतों की, मित्र की एवं नारी की परीक्षा सदैव ही आपत्त‍ि व संकट के समय होती है , आपत्त‍ि व संकट के समय इनमें से जो भी आपका साथ छोड़ दे , निश्चि‍त ही वह कभी भी आपका नहीं था , नहीं है और न कभी होगा.
 - श्री राम चरित मानस




चाणक्य के अनमोल विचार





साहू समाज की सामाजिक गतिविधियाँ-भोपाल म.प्र.

 जून 2016 की सामाजिक गतिविधियाँ: साहू समाज, म.प्र.भोपाल


मप्र तैलिक साहू सभा समाज के मेधावी विद्यार्थियों, प्रतिभाओं और बुजुर्गों का सम्मान करेगी। इसके अलावा संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। समाज द्वारा अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा। ये निर्णय पिछले दिनों करोंद में नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद साहू के स्वागत समारोह में आयोजित समारोह में पदाधिकारियों ने लिया। इसके पूर्व करोंद की महिला मंडल इकाई ने मां कर्मा मंदिर परिसर में श्री साहू के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की। 

ताराचंद साहू ने बताया कि समाज द्वारा जल्द ही न सिर्फ सम्मान समारोह का आयोजन होगा बल्कि अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।

हीतेश साहू अध्यक्ष रायसेन जिला साहू समाज युवा संगठन


हीतेश साहू,
मोबाइल नंबर: 9993154986

निवास:
1) उदयपुरा
2)ग्राम-बींझा
तहसील- उदयपुरा,
जिला- रायसेन म. प्र.

वेबसाइट : साहू समाज युवा संगठन जिला रायसेन

www.jaisahusamaj.blogspot.in/


मंगलवार, 1 नवंबर 2016

साहू समाज का अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन 20 नवंबर को भोपाल में

Akhil Bhartiya Sahu Samaj Yuvak Yuvti Parichay Sammelan, November 2016
Karond, Bhopal

अखिल भारतीय साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मलेन , करोंद भोपाल

नवम्बर, 2016


मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के तत्वावधान में साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा। 20 नवंबर को पीपुल्स माल में होने वाले उक्त समाराेह के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। समाज के सचिव हितेश साहू ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रहेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी है। इसके अलावा राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा भी समारोह में शामिल होंगे।

इस समारोह की तैयारियों से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराने व उन्हें आमंत्रण देने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिंह से भेंट की। इस अवसर पर ताराचंद्र साहू, बटनलाल साहू, रमेश साहू, लखनलाल साहू, राजेश साहू के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
  

इस समारोह की तैयारियों से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराने व उन्हें आमंत्रण देने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिंह से भेंट की। इस अवसर पर ताराचंद्र साहू, बटनलाल साहू, रमेश साहू, लखनलाल साहू, राजेश साहू के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। 


 इसमें अधिक संख्या में युवक युवती के शामिल होने के लिए समाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद्र साहू ने मंगलवार रात साहू धर्मशाला में आह्वान किया । 
मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान आज 

सिटी प्लस रिपोर्टर| भोपाल 
हमीदिया रोड स्थित चित्रांश जन कल्याण समिति के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को स्काउट गाइड भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इसमें मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष सुरेश सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में कलाकार नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। 


इस साल भोपाल में साहू समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मलेन पीपुल्स हाल करोंद में होगा जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा और फोटो आमंत्रित किये जाते हैं जिन्हें समाज की पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा. समाज के मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि इस मौके पर समाज की स्मारिका जीवनसाथी का प्रकाशन भी होगा। इच्छुक युवक-युवती स्मारिका के लिए अपना बायोडाटा 31 अक्टूबर तक भेज सकते हैं। 

आप साहू समाज की पत्रिका में विज्ञापन और अपनी जानकारी देने के लिए संपर्क कर सकते है:




संपर्क:
हीतेश साहू,
मोबाइल नंबर: 9993154986

निवास:

1) उदयपुरा
2)ग्राम-बींझा
तहसील- उदयपुरा,
जिला- रायसेन म. प्र.

वेबसाइट : साहू समाज युवा संगठन जिला रायसेन

             
                www.jaisahusamaj.blogspot.in/