विगत कई वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी साहू समाज समिति जिला रायसेन का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सिलवानी तहसील से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम साईंखेड़ा में अक्षय तृतीया दिनांक 21 अप्रेल को आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियां चल रही हैं.
इस बार के आयोजन में पिछले आयोजनों की अपेक्षा कुछ नवाचार करने का प्रयास किया गया है. समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने की दिशा में समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा लगातार मंथन और चिंतन किया जाता है. ये सामूहिक विवाह सम्मेलन इस प्रकार की चर्चाओं के लिए एक प्रमुख मंच होता है जहाँ समाज के लोग मिल बैठ कर साहू समाज की उन्नति और तरक्की के बारे में चर्चा करते हैं.
ग्राम साईंखेड़ा की स्थानीय साहू समाज साहू समाज के लिए एक धर्मशाला निर्माण के लिए प्रयत्नशील है. इस पुनीत काम में यहाँ की समाज के लोगों का सहयोग उल्लेखनीय है.
जय साहू समाज, जय जगदीश स्वामी, जय माँ कर्मा देवी.
अनिल साहू
सचिव, साहू समाज समिति जिला रायसेन
NH 12, JJ Road,
ग्राम बींझा, तहसील उदयपुरा
जिला रायसेन म.प्र.
India
http://www.hindisuccess.com/
यह भी देखें
साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की झलकियाँ
अखिल भारतीय युबक युवती परिचय सम्मेलन पीपुल्स माल भोपाल मे
साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन सफलतापूर्वक संपन्नThe preparations of Sahu Samaj Sammelan are in blooms
जिला स्तरीय निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन उदयपुरा २०१४ की कार्यकारिणी की सूची
इस बार के आयोजन में पिछले आयोजनों की अपेक्षा कुछ नवाचार करने का प्रयास किया गया है. समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने की दिशा में समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा लगातार मंथन और चिंतन किया जाता है. ये सामूहिक विवाह सम्मेलन इस प्रकार की चर्चाओं के लिए एक प्रमुख मंच होता है जहाँ समाज के लोग मिल बैठ कर साहू समाज की उन्नति और तरक्की के बारे में चर्चा करते हैं.
ग्राम साईंखेड़ा की स्थानीय साहू समाज साहू समाज के लिए एक धर्मशाला निर्माण के लिए प्रयत्नशील है. इस पुनीत काम में यहाँ की समाज के लोगों का सहयोग उल्लेखनीय है.
जय साहू समाज, जय जगदीश स्वामी, जय माँ कर्मा देवी.
अनिल साहू
सचिव, साहू समाज समिति जिला रायसेन
NH 12, JJ Road,
ग्राम बींझा, तहसील उदयपुरा
जिला रायसेन म.प्र.
India
http://www.hindisuccess.com/
यह भी देखें
साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की झलकियाँ
अखिल भारतीय युबक युवती परिचय सम्मेलन पीपुल्स माल भोपाल मे
साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन सफलतापूर्वक संपन्नThe preparations of Sahu Samaj Sammelan are in blooms
जिला स्तरीय निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन उदयपुरा २०१४ की कार्यकारिणी की सूची
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें