शनिवार, 7 मार्च 2015

साईंखेड़ा में होगा साहू समाज का अगला निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन

जिला साहू समाज समिति, रायसेन के तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला आदर्श सामूहिक निःशुल्क विवाह सम्मेलन इस बार सिलवानी तहसील के ग्राम साईंखेड़ा में आयोजित होगा. इस राज्यस्तरीय आयोजन की तिथि 21 अप्रेल, 2015, अक्षय तृतीय दिन मंगलवार है.

(गूगल इमेज साभार: www.sahushadi.com)
इस आशय की सहमति साईंखेड़ा में आयोजित साहू समाज समिति की बैठक में हुई. ज्ञातव्य है कि साहू समाज द्वारा विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले इस विशाल कार्यक्रम में साहू समाज द्वारा सहर्ष सहयोग किया जाता है. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन न सिर्फ रायसेन जिला बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में भी प्रशंसा की जाती है.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाने का भी सम्पूर्ण प्रयास किया जाता है.

इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के लोग साहू समाज की आराध्य माँ कर्मा देवी की पूजा और आरती भी करते हैं. इस अवसर पर जिला समिति द्वारा द्वारा सामूहिक भंडारे का आयोजन किया जाता है.

इस आयोजन में हजारों की संख्या में साहू समाज बंधु सम्मिलित होते हैं. प्रतिवर्ष अनेक जोड़ों का इस कार्यक्रम के लिए पंजीयन किया जाता है. साहू समाज के इस अभिनव प्रयास में पिछले कई वर्षों से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और समाज को तरक्की और विकास की दिशा में आगे बढ़ने की दिशा में भी समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा मंथन किया जाता है. इस आयोजन में साहू समाज के स्थाई दानदाताओं का विशेष सहयोग रहता है. स्थायी दानदाता प्रतिवर्ष स्वेच्छा से जिला साहू समाज समिति को सहयोग राशि प्रदान करते हैं जिसका उपयोग सम्मेलन की व्यवस्थाओं और गतिविधियों में किया जाता है.

Anil Sahuसमस्त साहू समाज के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित,

 अनिल साहू 


जय माँ कर्मा देवी

जय साहू समाज

लिंक्स: www.anilsahu.blogspot.in



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें