जून 2016 की सामाजिक गतिविधियाँ: साहू समाज, म.प्र.भोपाल
मप्र तैलिक साहू सभा समाज के मेधावी विद्यार्थियों, प्रतिभाओं और बुजुर्गों का सम्मान करेगी। इसके अलावा संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। समाज द्वारा अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा। ये निर्णय पिछले दिनों करोंद में नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद साहू के स्वागत समारोह में आयोजित समारोह में पदाधिकारियों ने लिया। इसके पूर्व करोंद की महिला मंडल इकाई ने मां कर्मा मंदिर परिसर में श्री साहू के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की।
ताराचंद साहू ने बताया कि समाज द्वारा जल्द ही न सिर्फ सम्मान समारोह का आयोजन होगा बल्कि अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
हीतेश साहू,
मोबाइल नंबर: 9993154986
निवास:
1) उदयपुरा
2)ग्राम-बींझा
तहसील- उदयपुरा,
जिला- रायसेन म. प्र.
वेबसाइट : साहू समाज युवा संगठन जिला रायसेन
www.jaisahusamaj.blogspot.in/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें