जय माँ कर्मा देवी. साहू समाज की जय. साहू समाज संगठन जिला रायसेन म.प्र. Sahu Samaj Jila Raisen Madhya Pradesh.
मंगलवार, 20 दिसंबर 2016
रविवार, 18 दिसंबर 2016
स्वर्णिम सुविचार
Koi bhi safalta ek raat me nahin milti hai, uske liye kafi varshon ki kadi mehant hoti hai.
बुधवार, 7 दिसंबर 2016
अखिल भारतीय युबक युवती परिचय सम्मेलन पीपुल्स माल भोपाल मे
अखिल भारतीय युबक युवती परिचय सम्मेलन पीपुल्स माल भोपाल की तस्वीरें
अखिल भारतीय युबक युब्ती परिचय सम्मेलन पीपुल्स माल भोपाल मे मुख्यमंत्री मा.शिवराज सिँहजी चोहान.प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी जी के अनुज मा.पहलाद मोदी जी.मा.रामपाल सिँह जी राजपूत मंत्री.का सम्मान करते हुए मध्यप्रदेश तेलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू.प्रदेश सचिव हितेश साहू उदयपुरा.रायसेन
अखिल भारतीय युबक युब्ती परिचय सम्मेलन पुपिल्स माल भोपाल मे मा.विश्वास सारंग जी (मंत्री जी)सम्मान करते हुए मध्यप्रदेश तेलिक साहू सभा के प्रदेश अदअक्ष ताराचंद साहू.प्रदेश सचिव हितेश साहू उदयपुरा.रायसेन
अखिल भारतीय युबक युब्ती परिचय सम्मेलन पुपिल्स माल भोपाल मे क्रायक्रम का संचालन करते हुए मा मुख्यमंत्री मा शिवराज सिंह जी चोहान को मंच सौंपते हुए.प्रदेश सचिव हितेश साहू उदयपुरा.रायसेन
हितेश साहू
यह भी देखें
साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की झलकियाँ
अखिल भारतीय युबक युवती परिचय सम्मेलन पीपुल्स माल भोपाल मे
साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन सफलतापूर्वक संपन्नThe preparations of Sahu Samaj Sammelan are in blooms
जिला स्तरीय निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन उदयपुरा २०१४ की कार्यकारिणी की सूची
यह भी देखें
साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की झलकियाँ
अखिल भारतीय युबक युवती परिचय सम्मेलन पीपुल्स माल भोपाल मे
साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन सफलतापूर्वक संपन्नThe preparations of Sahu Samaj Sammelan are in blooms
जिला स्तरीय निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन उदयपुरा २०१४ की कार्यकारिणी की सूची
मंगलवार, 15 नवंबर 2016
शुक्रवार, 11 नवंबर 2016
बुधवार, 2 नवंबर 2016
अनमोल वचन
- श्री राम चरित मानस
चाणक्य के अनमोल विचार
साहू समाज की सामाजिक गतिविधियाँ-भोपाल म.प्र.
जून 2016 की सामाजिक गतिविधियाँ: साहू समाज, म.प्र.भोपाल
मप्र तैलिक साहू सभा समाज के मेधावी विद्यार्थियों, प्रतिभाओं और बुजुर्गों का सम्मान करेगी। इसके अलावा संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। समाज द्वारा अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा। ये निर्णय पिछले दिनों करोंद में नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद साहू के स्वागत समारोह में आयोजित समारोह में पदाधिकारियों ने लिया। इसके पूर्व करोंद की महिला मंडल इकाई ने मां कर्मा मंदिर परिसर में श्री साहू के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की।
ताराचंद साहू ने बताया कि समाज द्वारा जल्द ही न सिर्फ सम्मान समारोह का आयोजन होगा बल्कि अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
हीतेश साहू,
मोबाइल नंबर: 9993154986
निवास:
1) उदयपुरा
2)ग्राम-बींझा
तहसील- उदयपुरा,
जिला- रायसेन म. प्र.
वेबसाइट : साहू समाज युवा संगठन जिला रायसेन
www.jaisahusamaj.blogspot.in/
मंगलवार, 1 नवंबर 2016
साहू समाज का अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन 20 नवंबर को भोपाल में
Akhil Bhartiya Sahu Samaj Yuvak Yuvti Parichay Sammelan, November 2016
Karond, Bhopal
अखिल भारतीय साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मलेन , करोंद भोपाल
नवम्बर, 2016
इस समारोह की तैयारियों से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराने व उन्हें आमंत्रण देने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिंह से भेंट की। इस अवसर पर ताराचंद्र साहू, बटनलाल साहू, रमेश साहू, लखनलाल साहू, राजेश साहू के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
इसमें अधिक संख्या में युवक युवती के शामिल होने के लिए समाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद्र साहू ने मंगलवार रात साहू धर्मशाला में आह्वान किया ।
मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान आज
सिटी प्लस रिपोर्टर| भोपाल हमीदिया रोड स्थित चित्रांश जन कल्याण समिति के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को स्काउट गाइड भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इसमें मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष सुरेश सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में कलाकार नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
इस साल भोपाल में साहू समाज का अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मलेन पीपुल्स हाल करोंद में होगा जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा और फोटो आमंत्रित किये जाते हैं जिन्हें समाज की पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा. समाज के मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि इस मौके पर समाज की स्मारिका जीवनसाथी का प्रकाशन भी होगा। इच्छुक युवक-युवती स्मारिका के लिए अपना बायोडाटा 31 अक्टूबर तक भेज सकते हैं।
आप साहू समाज की पत्रिका में विज्ञापन और अपनी जानकारी देने के लिए संपर्क कर सकते है:
संपर्क:
हीतेश साहू,
मोबाइल नंबर: 9993154986
निवास:
1) उदयपुरा
2)ग्राम-बींझा
तहसील- उदयपुरा,
जिला- रायसेन म. प्र.
वेबसाइट : साहू समाज युवा संगठन जिला रायसेन
Karond, Bhopal
अखिल भारतीय साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मलेन , करोंद भोपाल
नवम्बर, 2016
मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के तत्वावधान में
साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा। 20 नवंबर को पीपुल्स माल
में होने वाले उक्त समाराेह के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। समाज के सचिव हितेश साहू ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रहेंगे।
उन्होंने इस कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी है। इसके अलावा राज्य सभा सदस्य
विवेक तन्खा भी समारोह में शामिल होंगे।
इस समारोह की तैयारियों से पूर्व मुख्यमंत्री
को अवगत कराने व उन्हें आमंत्रण देने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिंह से
भेंट की। इस अवसर पर ताराचंद्र साहू, बटनलाल साहू, रमेश साहू,
लखनलाल
साहू, राजेश साहू के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
इस समारोह की तैयारियों से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराने व उन्हें आमंत्रण देने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिंह से भेंट की। इस अवसर पर ताराचंद्र साहू, बटनलाल साहू, रमेश साहू, लखनलाल साहू, राजेश साहू के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
इसमें अधिक संख्या में युवक युवती के शामिल होने के लिए समाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद्र साहू ने मंगलवार रात साहू धर्मशाला में आह्वान किया ।
मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान आज
सिटी प्लस रिपोर्टर| भोपाल हमीदिया रोड स्थित चित्रांश जन कल्याण समिति के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को स्काउट गाइड भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इसमें मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष सुरेश सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में कलाकार नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
आप साहू समाज की पत्रिका में विज्ञापन और अपनी जानकारी देने के लिए संपर्क कर सकते है:
संपर्क:
हीतेश साहू,
मोबाइल नंबर: 9993154986
निवास:
1) उदयपुरा
2)ग्राम-बींझा
तहसील- उदयपुरा,
जिला- रायसेन म. प्र.
वेबसाइट : साहू समाज युवा संगठन जिला रायसेन
शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2016
बेस्ट शायरी-2
भरे बाजार से अक्सर ख़ाली हाथ ही लौट आता हूँ,
पहले पैसे नहीं थे अब ख्वाहिशें नहीं रहीं।
उत्साहवर्धन के लिए शायरी
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।
जरुरी नहीं की हर समय लबों पर खुदा का नाम आये,
ताउम्र बस एक ही सबक याद रखिये,
आज के श्रेष्ठ सुविचार
Suvichar
इंसान मकान बदलता है, वस्त्र बदलता है, सम्बंध बदलता है, फिर भी दु:खी रहता है। क्योंकि, वह अपना स्वभाव नहीं बदलता..!
इंसान जिंदगी में गलतियाँ करके उतना दु:खी नहीं होता हैं, जितना कि वह बार-बार उन गलतियों
के बारे में सोच कर होता है।
मंगलवार, 19 जुलाई 2016
बेस्ट शायरी-1
Tujhe Pa Na Sake Toh Bhi Saari Zindagi Tujhe Pyar Karenge,
Ye Zaruri Toh Nahi Jo Mil Na Sake Usse Chhod Diya Jaye.
Jab Kisi Ko Chaho To Ye Ummid Mat Karo.
Ki Wo Bhi Tumhe Hi Chahe....
KOSISH Karo
Tumhari Chahat AISI Ho, ki Use Tumhare SIWA
KISI Or ki Chahat Pasand Na Aaye...!!
--
Marne wale toh ek din, Bin bataye marr hi jate h
Lekin..
Wo log toh roz marte hain,
Jo kisi ko khud se jyada chahte h
Kisi Ko Toot Kar Chane Se Mohabbat Nahi Hoti,
Use Paane Ki Khwahish Rakhne Se Mohabb
at Nahi Hoti,
Mohabbat To Is Duniya Ki Wo Azeem Cheez Hai,
Jo Kisi Se Ek Baar Ho Jaye To Fir Kisi Se Nahi Hoti...!
Life me kabhi kisi ka saath nahi chodna,
Kyonki kuch pal lagte hai rishte banane me,
Aur kuch pal lagte hai rishte todne me,
ek pal lagta hai kisi ko rulane me,
Aur zindagi beet jati hai kisi ko bhulaane me.
Teri Yaadon Ke Bina Zindagi Adhuri Hai"
"Tu Jo MiL Jaye Toh Zindagi Puri Hai
"Tere Sath Judi Hain Meri Khushiyan"
"Baaki Sabke Saath Hasna Toh Meri Majburi Hai..
---
Hum jab bhi aapki duniya se jayenge.
Itni khushiya or apnapan de jayenge.
Ki jab bhi yaad karoge iss Pagal Dost ko.
Hasti ankho se bhi aansu nikal ayenge.
Karni hi thi agar bewafayi to hume pahle hi bata dete
Duniya bahut hi haseen hai hum kisi or se dil laga lete.
Na chaho kisi ko itna ki chahat aapki majburi ban jaye, :(
Chaho kisi ko itna, aapka pyaar uske liye jaruri ban jaye.
---
www.hindisuccess.com/
सदस्यता लें
संदेश (Atom)