रायसेन जिला साहू समाज समिति की जिला स्तरीय बैठक आज दिनांक 18 जनवरी, 2015 को उदयपुरा में संपन्न हुई जिसमें जिले के विभिन्न भागों से समाज बंधु और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. बैठक में जिला समिति अध्यक्ष श्री शिव दयाल सिमरैय्या जी, श्री ताराचंद जी साहू, जिला समिति के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न तहसीलों के पदाधिकारी सहित उदयपुरा नगर के समाज बंधु और आसपास के साहू समाज बंधु सम्मिलित हुए. माँ कर्मा देवी की आरती के बाद बैठक की कार्यवाही आरम्भ हुई. बैठक में विगत सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन उदयपुरा का आय-व्यय का लेखा-जोखा श्री ओम प्रकाश साहू द्वारा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. आगामी सामूहिक आदर्श सम्मलेन की रूपरेखा बनाने पर भी विचार किया गया और जिला समिति के अगले चुनाव की रूपरेखा पर भी मंथन किया गया. बैठक के बाद सभी समाज बंधुओं के लिए समिति की तरफ से भोजन की व्यवस्था भी की गई.
उदयपुरा नगर पंचायत के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री शिब्बुलाल जी साहू का समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया. विगत सामूहिक विवाह सम्मेलन में योगदान देने वाले समाज बंधुओं का फूल माला और प्रमाणपत्र द्वारा स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्री हितेश साहू (बींझा वाले) ने किया.
कार्यक्रम में साहू समाज समिति के सक्रिय कार्यकर्ता सदस्य श्री सन्देश साहू (शिक्षक), संदीप साहू(कालेज), अनिल साहू शिक्षक (बींझा वाले) , अशोक साहू (पत्रकार) विशेष रूप से उपस्थित रहे.
उदयपुरा नगर पंचायत के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री शिब्बुलाल जी साहू का समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया. विगत सामूहिक विवाह सम्मेलन में योगदान देने वाले समाज बंधुओं का फूल माला और प्रमाणपत्र द्वारा स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्री हितेश साहू (बींझा वाले) ने किया.
कार्यक्रम में साहू समाज समिति के सक्रिय कार्यकर्ता सदस्य श्री सन्देश साहू (शिक्षक), संदीप साहू(कालेज), अनिल साहू शिक्षक (बींझा वाले) , अशोक साहू (पत्रकार) विशेष रूप से उपस्थित रहे.
Great:)
जवाब देंहटाएंAnil Sahu