साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में स्थानीय साहू समाज के अलावा तहसील के विभिन्न ग्रामों के समाज बंधुओं का सक्रिय सहयोग रहा. ग्राम केवट पिपलिया के शिक्षक श्री फूल चंद साहू, ढाडीया वाले डाक्टर साब, मढ़िया वाले मास्साब जैसे कुछ व्यक्ति तो अपनी ड्यूटी के बाद पूरा समय सम्मलेन की व्यवथाओं में लगे रहे. श्री फूलचंद मास्साब और मढिया वाले साहू जी मास्साब ने यह सिद्ध कर दिया की शिक्षक वाकई में बहुत ही जिम्मेदार और चतुर होते हैं. इन दोनों शिक्षकों ने समाज की सेवा में पूरे मनोयोग से सहयोग किया.
साहू समाज सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन उदयपुरा को सफल बनाने के लिए सभी समाज बंधुओं का हार्दिक धन्यवाद. सभी स्थानीय समाज बंधुओं, आसपास के साहू समाज बंधुओं,तहसील एवं जिला कार्यकारिणीसमिति के सम्माननीय पदाधिकारियों एवं पधारे हुए सम्माननीय अतिथियों और जन-प्रतिनिधियों के उत्साहपूर्वक सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद.
सम्मेलन में आने वाले सभी समाज
बंधुओं का हार्दिक-हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन.
ओम
प्रकाश साहू (अनाज व्यापारी)अध्यक्ष
साहू समाज समिति तहसील उदयपुरा
एवं
सम्मेलन समिति अध्यक्ष साहू
समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन २०१४
निवासी
उदयपुरा
जिला
रायसेन म.प्र.मोबाइल
नंबर:9993828512
साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मलेन उदयपुरा.
साहू समाज के गौरव:
ग्राम केवट पिपलिया के शिक्षक श्री फूल चंद साहू ने सामूहिक विवाह सम्मेलन उदयपुरा 2014 में सहयोग की मिसाल दी. स्वंय श्री फूल चंद जी मास्साब, उनके दामाद, दामाद जी का पूरा परिवार पूरे समय सम्मेलन में तन-मन-धन से सेवा में लगा रहा. श्री फूलचंद मास्साब के दामादजी के अलावा दामाद जी के सुपुत्र अक्षय तृतीया को पूरे समय कार्यालय की व्यवस्थाओं में लगे रहे. छोटे से बच्चों ने जो उत्साह और सेवा भावना का परिचय दिया उसने फूलचंद जी के परिवार की सेवा भावना की अदभुत मिसाल दी.साहू समाज श्री फूल चंद जी के यश, वैभव और सुख की कामना करती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें