माँ कर्मा देवी जयंती
उदयपुरा। उदयपुरा तहसील में इस वर्ष भी माँ कर्मा देवी जयंती धूमधाम से मनाई गयी। उदयपुरा एवं देवरी नगर में इस अवसर पर सामूहिक भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमे नगर एवं निकटवर्ती ग्रामों के समाज बंधु शामिल हुए। इस आशय कि जानकारी देते हुए साहू समाज जिला रायसेन युवा संगठन अध्यक्ष श्री हीतेश साहू ने बताया कि साहू समाज समिति उदयपुरा इस वर्ष जिला स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन नगर उदयपुरा में करने जा रही है। सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन की तैय्यारियाँ प्रारम्भ कर दी गयीं हैं। माँ कर्मा देवी की कृपा से उदयपुरा नगर को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिससे सम्पूर्ण साहू समाज में अत्यंत हर्ष व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें